हरियाणा बौना भत्ता योजना 2024 पात्रता, दस्तावेज एवं आवेदन

बौना शब्द जब हम सुनते है तो ज्यादातर हम लोग के सामने सर्कस या फिर कुछ एसी जगह दिमाग में आती है जहा पर सिर्फ बौने लोगो को हम देखते है. क्योकि हमारे समाज में इस वर्ग के लोगो को बहुत ही हिन नजर से देखते है. इसे व्यक्ति सामान्य लोगो की तरह ना तो हर जगह काम कर सकते है और ना तो इनको मिलता है. इनको अपने जीवन को अच्छे तरीके से जीने के लिए बहुत की कठिनाई को देखना पड़ता है. ऐसे लोगो को जब कही भी नौकरी नहीं मिलती है और उन्हें हर जगह से ठुकरा दिया जाता है तो यह लोग फिर एसी जगहों पर चले जाते है जहा पर इनको उनकी कमाई के अनुसार पैसे भी नहीं मिलते. इन्हें हमेश पैसो की किल्लत रहती है. फिर यह लोग परिवार वालो को भी बोझ लगते है. 

ऐसे में सरकार ने उन बौने लोगो को जिनकी ऊंचाई 4 फुट से निचे है यानी की जो लोग बौना की श्रेणी में आते है उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सामने आई है. उन्होंने हर महीने इन लोगो को एक पेंशन देने के लिए हरियाणा बौना भत्ता योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत पुरुष एवं महिलाए दोनों ही लाभ पाने के लिए पात्र है. 

तो अगर आप भी इस श्रेणी में आते है और आपके पास भी बौना श्रेणी का प्रमाण पत्र है तो आज ही इस योजना के तहत आवेदन करे और योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र बने. इस लेख के जरिये आप यह जानेंगे की कैसे आप हरियाणा बौना भत्ता योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस योजना की पात्रता, दस्तावेज सूचि, लाभ और राशि इत्यादि की जानकारी मिलेगी. तो आइये और इस योजना को ध्यान से पढ़े. 

हरियाणा बौना भत्ता योजना

हम सभी जानते है भारत के सभी लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत करना कितना जरुरी होता है और उन्हें कई प्रकार की योजनाओं के जरिये हर महीने कुछ प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है, जिसमे की कुछ लोग जो मज़बूरी के कारण काम नहीं कर पाते है उन्हें हर महीने कुछ पैसे मिलते रहे ताकि बह भी अपने जीवन को अपने तरीके से जी सके. इसे में हरियाणा की राज्य सरकार भी अपने राज्य के नागरिको के लिए कई प्रकार की योजनाओं को शुरू कर चुकी है. इसे में राज्य सरकार ने अपने राज्य के बौना लोगो के बारे में सोचते हुए भी उनकी आर्थिक एवम सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए इस बौना पेंशन योजना को शुरू किया है.

बौना भत्ता योजना हरियाणा

इस योजना के तहत लाभार्थी लोगो को केवल आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी अपितु उन्हें हर वर्ग में लोगो की तरह एक जैसे अवसर दिए जायेंगे. राज्य का कोई भी पुरुष जिसकी आयु 3 फीट 8 इंच है और महिला जिसकी आयु 3 फीट 3 इंच तक है इस योजना के तहत पेंशन पाने के पात्र होंगे. 

बौना भत्ता योजना हरियाणा

योजना का नाम बौना भत्ता योजना 
राज्य हरियाणा राज्य 
लाभार्थी बौने लोग 
ऊंचाई की पात्रता जिन लोगो की ऊंचाई 4 फीट से निचे है 
लाभ मासिक भत्ता 
उद्देश बौने लोगो को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना 
आवेदान प्रक्रिया ऑफलाइन 
दस्तावेज सिविल सर्जन से बौना प्रमाण पत्र 

बौना पेंशन योजना के लाभ 

  • इस वर्ग के लोगो के पास अगर उनके पास बौना होने का दस्तावेज है तो उन्हें वाकी लोगो की तरह हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान किये जायेंगे. 
  • इस योजना के तहत महिलाए एवं पुरुष दोनों को समान रूप से लाभ दिया जाएगा. 
  • आपको हर महीने मासिक रूप से पेंशन का भुगतान किया जाएगा जोकि आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में आएगी. 
  • हर महीने योजना के तहत 2500/- रूपये का भुगतान भत्ते एवं पेंशन के रूप में किया जाएगा. 
  • हर व्यक्ति को समान रूप से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान की जाएगी. 

बौना भत्ता योजना पात्रता 

पात्रता मापदंड को पूरा करना बहुत ही जरुरी है क्योकि जो भी व्यक्ति योजना के तहत पात्र है और वह आवेदन करते है तो उनके आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा. इस से आपका समय बर्बाद होगा. तो आइये जाने कौन से बह लाभार्थी है जो की योजना के तहत लाभ ले सकते है. 

  • कोई भी महिला एवं पुरुष जिसकी ऊंचाई और कद 4 फीट से कम है योजना के तहत आवेदन कर सकते है और लाभ ले सकते है. 
  • यह योजना को हरियाणा की राज्य सरकार ने खास कर हरियाणा राज्य के लोगो मूल निवासी लोगो के लिए शुरू किया है. अगर कोई भी व्यक्ति जोकि पिछले एक साल से भी हरियाणा राज्य में रह रहा है तो योजना के तहत आवेदन फॉर्म सबमिट करे. 
  • आवेदन करने वाले की आयु कम से कम 18 बर्ष से अधिक होनी चाहिए. 
  • लाभ लेने के लिए सबसे जरुरी पात्रता है की आपके पास बौना समर्थन प्रमाण पत्र जोकि सिविल सर्जन के द्वारा दिया हो होना चाहिए. 

जरूरी दस्तावेज लिस्ट

यहा पर हम आपको आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट देंगे जोकि आपको अपने आवेदन फॉर्म के साथ जमा करवाना जरूरी है. 

  • आपको अपने किसी भी जिला चिकित्सक अधिकारी या फिर सिविक सर्जन के द्वारा जारी किया बौना प्रमाण पत्र देना होगा. 
  • जन्म प्रमाण पत्र आपकी वर्तमान आयु के लिए जरुरी है. 
  • आय प्रमाण पत्र पुरे परिवार का और आवेदक जा भी.
  • पेंशन राशि के भुगतान के लिए आपको बैंक खाते की कॉपी जिसमे आपा अकाउंट नंबर, IFSC कोड और ब्रांच का नाम हो. 
  • हरियाणा राज्य का निवास प्रमाण पत्र जोकि बोनाफाईड होता है होना चाहिए. 
  • पहचान पत्र के लिए हरियाणा का वोटर id कार्ड और आधार कार्ड. 
  • फ़ोन नंबर एंड ईमेल id की जानकारी. 

बौना भत्ता योजना आवेदन प्रक्रिया 

इस योजना के तहत अभी तक ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है. आप केवल ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको निचे दिए गयी चरणों का पालन करना होगा. 

  • हरियाणा बौना भत्ता योजना के तहत लाभ पाने के लिए आपको इसकी एक अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और एक मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी की गई है जिसके लिए आपको उसे डाउनलोड करना होगा. 
  • यहाँ पर आपको योजना का एक आवेदन फॉर्म मिल जाएगा. जिसके लिए आपको उसका प्रिंट आउट लेना होगा. 
  • प्रिंट आउट लेने के बाद आप उससे जुडी सारी जानकारी ले और फिर उसे भर दे. 
  • अब फॉर्म को भरने के बाद आप उसके साथ कुछ जरुरी दस्तावेज को साथ में सज्गन कर दे और अपने जिला कल्याण अधिकारी के पास जमा करवा दे. 

बौना भत्ता योजना के तहत चयन प्रक्रिया और लाभार्थी सूचि 

जो भी लोग योजना के तहत लाभ पाने के लिए अपने आवेदन फॉर्म को दस्तावेज के साथ सबमिट करते है उसके बाद जिला कल्याण अधिकारी सभी दस्तावेजो को एक बार देखते है उसमे पात्र लोगो की छांटना करते है. अगर आपके सारे दस्तावेज ठीक है तो आपका नाम लाभार्थी सूचि में रख दिया जाता है. लेकिन अगर कई बार कोई छोटी परेशानी आ जाए तो वह लोग आपको कांटेक्ट कर सकते है. लाभार्थी सूचि में आने के बाद से आपको हर महीने लाभ मिलने शुरू हो जाएगा.

आम पूछे जाने वाले प्रश्न

बौना पेंशन योजना क्या है?

यह बौने लोगो को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने लिए एक भत्ते की तरह शुरू की गई है.

बौना भत्ता योजना के पात्र लाभार्थी कौन है?

सभी हरियाणा राज्य के निवासी जिसकी कद और ऊंचाई 4 फीट से निचे है. 

योजना के लाभ लेने के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज कौन सा है?

इसके लिए आपको अपने जिला सिविल सर्जन से प्रमाणित सर्टिफिकेट दना होगा. 

क्या हम योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

नहीं योजना के तहत केवल आप ऑफलाइन प्रिक्रिया से ही आवेदन कर सकते है. 

योजना के तहत लाभार्थी को क्या लाभ मिलेगा?

उन्हें हर क्षेत्र में काम करने के अवसर और मासिक आर्थिक सहायता मिलेगी. 

Leave a Comment