दीपम स्कीम 2024 – AP Free Gas Cylinder Scheme

दिवाली के इस शुभ मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चन्द्रबाबु नायडू ने राज्य की महिलाओ के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है दीपम स्कीम आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Deepam Scheme). इस योजना के तहत राज्य की सभी पात्र महिलाओ को दिवाली गिफ्ट जोकि मुफ्त में रसोई गैस सिलिंडर दिए जायेंगे. यह एक नई योजना है जिसे हम आंध्र प्रदेश मुफ्त रसोई गैस योजन (Andhra Pradesh Free Cylinder Scheme) के नाम से भी जान सकते है. 31 अक्टूबर से सभी महिलाओ को योजना के तहत लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. हर साल सभी पात्र महिलाओं को साल के 3 रसोई गैस के सिलिंडर राज्य सरकार की तरफ से दिए जायेंगे. 

तो राज्य की जितनी भी पात्र महिलाए है और इस योजना के साथ जुड़ कर योजना का लाभ लेना चाहती है वो योजना के तहत आवेदन प्रिक्रिया की जानकारी हमारे इस लेख के जरिये ले सकती है. और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपनी बाकी दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है.  तो अब हम आपको बतायेंगे की कैसे आप इस दीपम स्कीम आंध्र प्रदेश के तहत आवेदन कर सकते, आंध्र प्रदेश मुफ्त रसोई गैस योजना के तहत महिलाओ की पात्रता, दस्तावेज सूचि और अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है. इस पुरे लेख को अच्छे से पढ़े. 

दीपम योजना | Deepam Scheme

हाल ही में आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार की तरफ से महिलाओ के लिए एक बहुत ही अच्छी नई योजना की शुरुआत की गई. इस योजना की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री जी ने ही दी है. इस नई योजना को दीपम योजना( AP Deepam Scheme ) का नाम दिया है. योजना के तहत सभी पात्र महिलाओ को पुरे एक साल में 3 मुफ्त रसोई गैस के सिलिंडर राज्य सरकार की तरफ से दिए जायेंगे. अभी इस योजना की अनाउंसमेंट पुरे राज्य में शुरू करने के लिए कर दी है. सभी महिलाओ को योजना के तहत 31 अक्टूबर से मुफ्त रसोई गैस के सिलिंडर दिए जायेंगे.

दीपम योजना

इस समय पुरे भारत में 31 अक्टूबर को दीवाली मनाई जा रही है. और दिवाली के शुभ अवसर पर ही इस नई योजना की शुरुआत की जा रही है. इस योजना के शुरू करने के साथ ही राज्य सरकार महिलाओ को सपोर्ट करना चाहती है. जैसा की हम सभी जानते है इलेक्शन के समय पर इस राजनितिक पार्टी ने अपनी तरफ से 6 नई स्कीम को शुरू करने के लिए गारंटी दी थी. यह योजना भी उन्ही में से एक है. 

AP Free Cooking Gas Cylinder Scheme

Name of scheme Deepam Scheme
Other Name Free Gas Cylinder Scheme 
Launched By Chief Minister Chandra Babu Naidu
State Belongs Andhra Pradesh 
Beneficiary All women of the state 
Benefit given Provided free Cooking Gas Cylinder 3 Per year 
Starting Date 31st October 2024 
Motive to Launch To Support Women’s Financial 

AP Deepam Scheme 

The Chief Minister of Aandhra Pradesh, Mr. Chandra Babu Naidu, launched this scheme to support women in their welfare and household expenses. Under this scheme, the government will distribute free Gas Cylinders to the beneficiaries, women of the AP State. All the beneficiaries will get a total of 3 free Gas Cooking Cylinders. This scheme is going to be started on the occasion of Diwali, i.e., on 31st October 2024. 

  • Deepam Scheme( Free Cooking Gas Cylinder Scheme) has been announced By the Chandrababu Naidu. 
  • All the women under this scheme, will get 3 cylinder per years and going to be started from 31st October. 
  • The main motive to launched this scheme to support the women of the state for their household expenses. 

एपी मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर स्कीम उद्देश्य 

जैसा की हम सभी जानते है की आजकल रसोई गैस सिलिंडर के दाम भी बहुत ही ज्यादा बढ़ चुके है. और लोगो को उसे खरीदने तक के कई बार पैसे नहीं होते है. इसे में उन्हें बहुत ही आर्थिक तंगी  से गुजरना पड़ता है. तो एसी स्कीम के जरिये राज्य सरकार महिलाओ को आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहती है जोकि गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती है. 

अगर उन्हें साल के मुफ्त में 3 रसोई गैस सिलिंडर दिए जाए तो उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं रहेगी. और वह उन बचे हुए पैसे को अपने किसी अन्य घरेलु खर्च में इस्तेमाल कर सकती है. इस योजना की घोषणा करने के साथ ही मुख्यमंत्री जी ने सभी अधिकारों को इस गैस के लिए एडवांस में बुकिंग को 24 अक्टूबर से शुरू करने के लिए सारे अरेंजमेंट करने के लिए बोल दिया है ताकि उस दिन सभी महलाओ को दिवाली पर सप्लाई कर सके. 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने कहा की योजना के तहत पारदर्शिता को अपनाया जाए ताकि उन्हें कोई भी लाभार्थी भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत ना करे. इस समय घरेलु सिलिंडर की कीमत राज्य में रूपये 876 रूपये है जिसमे सर्कार 25 रूपये की सुब्सिदी देती है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को करीब 13, 423 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे. 

Deepam Free Cooking Gas Cylinder Scheme Distribution Date 

Advance Booking For Cylinder Starting Date 24th October 
Distribution of Cylinder 31st October 2024

दीपम फ्री गैस सिलिंडर स्कीम पात्रता 

  • यह योजना को केवल आंध्र प्रदेश की मूल निवासी महिलाओ के लिए ही शुरू किया गया है. 
  • इस योजना के तहत परिवार के पास महिला के नाम का एलपीजी गैस सिलिंडर कनेक्शन होना भी जरुरी है. 
  • योंजना के तहत मुफ्त का सिलिंडर लेने के लिए सभी को एडवांस में बुकिंग करवानी होगी. 
  • परिवार की केवल मुखिया महिला को ही इस योजना के तहत लाभ देने के लिए पात्र समझा जाएगा. 

आवश्यक दस्तावेज सूची

  • एलपीजी गैस कनेक्शन कॉपी
  • महिला का आधार कार्ड
  • राज्य का निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड की कॉपी

दीपम फ्री गैस सिलिंडर स्कीम आंध्र प्रदेश आवेदन प्रक्रिया 

इस योजना के तहत केवल गरीब परिवार की महिलाओं को ही पात्र समझा जाएगा और उनको लाभ दिया जाएगा. योजना की शुरुआत को इस साल दीवाली के अवसर पर किया जाएगा जोकि 31 अक्टूबर को है. तो राज्य सरकार ने जैसे ही इस योजना को शुरू को घोषणा की है तभी से सरकार ने कहा की सभी गैस सिलिंडर की एडवांस बुकिंग को 24 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाये, ताकि उस दिन सभी महिलाओ को मुफ्त में सिलिंडर दिए जाए. 

इस योजना के तहत केवल वाही महिलाए पात्र होंगी जिनका नाम के पहले से ही गैस कनेक्शन उपलब्ध होंगे और उनके नाम की घोषणा भी की जानी है. जो भी मुखिया महिलाए जिनके नाम से गैस कनेक्शन है और वो गरीब परिबार से है उन्हें इस योजना का लाभ आसानी से मिलेगा. बाकी की जानकारी हम आपको समय समय पर करते रहेंगे. 

एडवांस बुकिंग फ्री रसोई गैस सिलिंडर दीपम योजना के तहत 

शुरुआत में योजना के तहत लाभ के लिए आपको एडवांस बुकिंग करवाना जरुरी है. इस योजना के लाभ के लिए एडवांस बुकिंग 24 अक्टूबर से शुरू कर दिय जाएगी. ताकि सभी महिलाओ को 31 अक्टूबर को सिलिंडर सप्लाई कर सके.

आम पूछे जाने वाले प्रश्न

दीपम स्कीम आंध्र प्रदेश क्या है?

यह एक नई योजना है जिसके तहत सभी महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस सिलिंडर दिए जायेंगे.

दीपम योजना को कब शुरू किया जाएगा?

इस योजना का लाभ पात्र महिलाओ को 31 अक्टूबर से दिया जाएगा.

इस योजना के तहत कितने सिलिंडर मिलेंगे?

योजना के तहत सभी पात्र महिलाओ को हर साल कुल 3 सिलिंडर मुफ्त में दिए जायेंगे.

योजना के तहत लाभ लेने के लिए एडवांस बुकिंग कब से शुरू होगी?

इस योजना के तहत एडवांस बुकिंग 24 अक्टूबर से शुरू होगी.

Leave a Comment