Gavran Kombadi Palan Mahiti | गावरान कोंबडी पालन व्यवसाय

अगर आप भी किसी सबसे किफायती व्यवसाय की तरह जाना चाहते है तो उसके साथ अपनी जिन्दगी की शुरुआत करना चाहते है तो आपको कोंबडी पालन योजना की तरफ जरुर जा सकते है. इस व्यवसाय के साथ आप हर महीने अच्छी खासी रकम अपने लिए और अपने परिवार के लिए पा सकते है. आप जब भी कोई व्यवसाय हो शुरू करते है तो आपको अपने साथ कुछ लोगो के साथ की जरूरत भी पड़ती है जिसके साथ आप अपने साथ किसी और को भी रोजगार दे सकते है. 

देश भर में इसे पहले से ही बहुत से किसान है जोकि इस गावरान कोंबडी पालन को शुरू कर चुके है और कुछ इसकी और अपना रुख कर रहे है. पहले इसे बहुत से किसान भाई थे जोकि बायलर कोंबडी पालन करते थे लेकिन अब सव गावरान कोंबडी पालन की और जा रहे है. यह एक सबके लिए दूसरी आमदान का साधन से जिसके जरिये आप एक नियमित आय को शुरू कर सकते है. इसके साथ ही आपको कृषि विभाग की तरफ से कोंबडी के लिए समय पर पानी, आहार और उनके टिकाकारन जैसी सेवाए भी दिलवाई जाती है.

तो यह एक बहुत ही आराम दायक व्यवसाय है जिसे आप अपने लाभ के लिए अपने घर या फिर आपके पास कही भी छोटी ही जगह है आप शुरू कर सकते है और अपने लिए एक और आमदान की शुरुआत कर सकते है. तो आये जाने कैसे आप इस गावरान कोंबडी पालन को शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको कितने पैसे चाहिए, लोन सुविधा, अनुदान राशि, लाभ इत्यदि. तो इस लेख को पूरा पढ़ना है. 

गावरान कोंबडी पालन | Gavran Kombadi Palan

हम सभी जिस देश में रहते है वो पहले से ही एक कृषि प्रधान देश है. तो इस देश में ज्यादातर लोग अभी भी खेती करते है. लेकिन हम सभी जानते है की खेती से भी अपन इतनी कमाई नहीं होती है, तो खेती के साथ अब हर किसान एक अलग से व्यवसाय कर रहे है. ताकी वह अपने परिवार के लिए और पैसे कमा सके. आप इस व्यवसाय को अपने पहले से चल रहे व्यवसाय या फिर अगर आप एक किसान है तो भी इस व्यवसाय को अलग से पैसे पाने के लिए कर सकते है. वैसे भी हम सभी जानते है की कोंबडी पालन एक बहुत ही पुराना व्यवसाय है जिसे हम कम लगत और कम जगह में भी कर सकते है.

गावरान कोंबडी पालन व्यवसाय

कोंबडी पालन व्यवसाय भी एक मुनाफे से भरा हुआ व्यवसाय है. जिसमे आपको बहुत ही कम पैसे लगाने है और इस व्यवसाय को बस शुरू करना है. व्यवसाय के शुरू करने से पहले आपको सिर्फ कोंबडी की नसल का पता होना जरुरी है ,ताकि व्यवसाय की शुरुआत एक अच्छे और स्वास्थ कोंबडी के साथ हो और फिर आप लगातार पैसे कमाते जाए. तो हम आपको आगे कोंबडी पालन के तहत कोंबडी नस्ल की जानकारी भी देंगे. इस लेख को पढ़ते रहिये. 

कोंबडी पालन के लाभ

  • हम सभी जानते है की इस समय युवा कैसे नौकरी के लिए इधर उधर भटक रहे है. इसे में सभी पढ़े लिखे युवा अब नए आधुनिक तरीके से इसे कोंबडी पालन की तरफ आ रहे है. जिसे वो एक बहुत ही बड़े व्यवसाय की साथ शुरू करना चाहते है. 
  • अब लोग मुर्गी को बाजार में बेचने के लिए भी बहुत से किसानो के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर रहे है और उनके उनकी मुंह मांगी कीमत भी दे रहे है. 
  • आप इस व्यवसाय को 5 से 10 हजार तक गावरान कोंबडी के साथ शुरू कर सकते है इसमें में आपको रोज कई अंडे मिल जायेंगे जिसे आप बाजार में बेच कर पैसे कमा सकते है. 
  • इस व्यवसाय के साथ जुड़ कर आप लगभग हर महीने कम से कम 80 हजार रूपये तक कमा सकते है. 

गावरान कोंबडी पालन के तहत नस्ल जानकारी 

तो आइये हमारे साथ लेख के इस सेक्शन के साथ जाने की कौन सी वह नसले है जिसके साथ आप अपने इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है. 

कोंबडी कड़कनाथ नस्ल

यह नसल भारत के मध्य प्रदेश राज्य में आदिवासी समुदाय में पाई जाती है. इस नस्ल के कोंबडी काले रंग के और गहरे होते है. यह जो अंडे देते है उनका रंग भी कला होता है. इनके अंडे बहुत ही पौष्टिक होते है क्योकि इनके आयरन, प्रोटीन और कैल्शियम बहुत ही ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. इस असल के कोंबडी में बहुत अच्छा इम्यून सिस्टम होता है. अगर आप इसके अंडे का भी सेवन करते है तो यह एक दवाई के रूप में काम करता है जोकि आपका धीरे धीरे वजन भी बढ़ाती है. इसके सेवन के बाद आपका लगभग 5 महीने में एक किलो तक बजन बढ़ सकते है. और यह एक चक्र में लगभग 60 से 80 अंडे दे देते है. 

कोंबडी की गिरिराज नस्ल 

इस नसल के मुर्गे कर्नाटक के बैंगोलर में पाए जाते है. यह नसल भी गावरान के बराबर होते है. यह मुर्गी के अंडे के सेवन से आप २ महीने में लगभग १ किलो तक वजन बढ़ा सकते है. और यह एक चक्र में लगभग 150 अंडे दे देती है. 

कोंबडी वनराज नस्ल 

यह मुर्गी की नस्ल वैसे तो भारत में लगभग हर जगह पाई जाती है और महाराष्ट्र में भी हर जगह पाई जाती है. यह मुर्गी का वजन भी २ महीने में लगभग १ किलो तक बढ़ जाता है और यह एक चक्र में 120 से लेकर 160 अंडे दे देती है. 

ग्रामप्रिय नसल 

इस नसल की मुर्गी भी हर जगह पाई जाती है. आप इस नसल की मुर्गी के साथ भी अपने इस कोंबडी पालन को शुरू कर सकते है. यह लगभग 180 से 200 अंडे अपने एक चक्र में दे देती है. 

ब्रह्मा कोंबडी नस्ल 

इस नसल की मुर्गिय केवल ब्रहमपुत्र घाटी में पाई जाती है. इनका शारीर पतला होता हो और ज्यादातर काले रंग की होती है. 

कोंबडी पालन की लगत 

जैसे की हमें पता है की किसी भी व्यवसाय को जब हम शुरू करते है तो उसमे कुछ लगत तो लगती ही है. लेकिन यह सबसे कम लागत वाला व्यवसाय है जिसे कोई भी कभी भी और कही भी शुरू कर सकती है. अब अगर हम बात करे की इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए हमें कितने रूपये की जरूरत है तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप शुरुआत में कितनी मुर्गियों के साथ इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हो. जिसके लिए आप लगभग 10 हजार से लेकर लाखो रूपये तक खर्च कर सकते है. 

अगर आपके पास इतने भी पैसे नहीं है तो आप किसी भी बैंक से लोन भी ले सकते है. भारत सरकार के साथ एसी कई राज्य सरकारे भी है जोकि इसे व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन और अनुदान राशि भी देती है. लागत में आपको अपने खर्चे में किनके रहने के लिए बाड़े और इनके पानी पिने और खाने की सुविधा को ऐड करना होगा. 

कोंबडी पालन शेड और खाने पीने की सुविधा 

जब भी आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इनके रहने के लिए शेड का निर्माण करना बहुत ही जरुरी है. उसके बाद ही आप इस बाड़े में उन मुर्गियों को रख सकते है. इसके लिए आप अपने खेत या फिर कही भी खाली जगह पड़ी है वहा पर शेड का निर्माण करवा सकते है. ज्यदातर इस शेड को आपको 1.5 वर्ग फीट का बनवाना चाहिए और उसके बिच में लगभग 12 से 13 फिट तक ऊँची और दोनों तरह दीवारे जोकि लगभग 10 से 11 फिट तक हो वनावानी चाहिए. जहा पर उनको खाना खिलाये से लेकर पानी पिने की सुविधा का भी ध्यान रखना होगा. 

जब आप इस व्यवसाय को शुरू करेंगे तो आपको पता चल जाएगा की इसमें श्रम बहुत ही कम है और इसमें भौजन की लगत भी कम लगती है. और आपको कोंबडी को स्वतंत्र रूप से खुला छोड़ना होगा जिसमे की वो अपने अंडे और चूजे की देखभाल भी खुद ही कर लेंगी. 

कोंबडी पालन व्यवसाय को शुरू कैसे करे?

अगर आपने ऊपर की जानकारी की सही ढंग से समझ लिया है और अब चाहते है की व्यवसाय को शुरू करना है तो आपको सबसे पहले यह भी पता होना चाहिए की इस व्यवसाय को शुरू कैसे करना है. तो आप इस व्यवसाय को मांस और अंडा के उद्देश्य से शुरू कर सकते है. पर सबसे पहले आपको इस व्यवसाय के लिए मुर्गी की नस्ल की का चुनाव करना होगा. क्योकि बाजार में जिस मुर्गी की ज्यादा डिमांड है तभी आप अपने की व्यवसाय हो सही से चला सकते है. और भी आप अपने बाजार को लक्षित कर सकते है. 

क्योकि ज्यादातर लोग अब देसी या फिर गावरान कोंबडी की नसल को लेना चाहते है. अपने आस पास अपने खाली जगह का चुनाव करे और अपने बजट के हिसाब से इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है. 

Leave a Comment