अगर आप भी एक महिला है और हरियाणा राज्य की मूल निवासी है तो आप भी आब राज्य सरकार की तरफ से हर महीने रूपये 2,100 पा सकती है. जी हाँ यह एक सच्ची जानकारी है. हाल ही में हरियाणा की राज्य सरकार ने महिलाओं के हित में एक नई योजना को शुरू किया है इस योजना का नाम है हरयाणा लाडो लक्ष्मी योजना. इस योजना के अंतर्गत आपको लाभ लेने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भर कर सबमिट करना होगा और फिर आप भी हर महीने राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहयता पाने के लिए पात्र हो जाएँगी.
हरियाणा राज्य में अभी चुनावो के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार बनाई है, जिसके चलते जैसे उन्होंने अन्य राज्यों में महिलाओ के लिए योजनाओं को शुरू किया है उसी तरह अब हरियाणा में महिलाओ के लिए योजनाओं को शुरू करने के लिए शुरुआत कर दी है. ताकि सभी महिलाये इन पैसो को अपने लिए इस्तेमाल कर सके.
जितने भी गरीब परिवार ही महिलाये जोकि हरियाणा राज्य में रह रही है इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. यह योजना का लाभ केवल गरीब परिबार की महिला को ही मिलेगा. ताकि महिला इन पैसो को अपने घर खर्च में या फिर किसी भी अन्य खर्च में कर सके. योजना से जुडी हर जानकारी आपको हमारे इस लेख में मिल जाएगी.
लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा
आवेदन करने से पहले सभी को योजना के बारे में जरुरी जानकारी होना बहुत ही जरुरी है. ताकि आप लोग सही से आवेदन फॉर्म भर सके. लाडो लक्ष्मी योजना एक नई योजना है जोकि हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री जी ने राज्य की गरीब परिवार की महिलाओ के लिए शुरू किया है. यह योजना को मध्य प्रदेश में पहले से चल रही योजना लाडली बहन योजना की तरह ही बनाया है. इस योजना को शुरू करने का मुख्या उद्देश राज्य की सभी गरीब और साथ जितनी भी महिलाए जरूरतमंद है उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहती है तो आपको आवेदन प्रक्रिया की जानकारी होना बहुत ही जरुरी है. इस लेख के जरिये ही हम आपको बतायेंगे की कैसे सभी पात्र महिलाये आल्दो लक्ष्मी योजना हरियाणा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, योजना की पात्रता, ऑफिसियल वेबसाइट इत्यादि की सारी जानकारी.
Lado Lakshmi Yojana Haryana
Article Information | Lado Lakshmi Yojana Haryana Apply Online |
Name of scheme | Lado Lakshmi Yojana |
Started By | Government of State of Haryana |
Beneficiaries | All needy and poor women in the state |
Motive to Launch | To provide financial support |
Benefit given | Rs.2,100/ Per Month |
How to apply | Online |
Official Portal | socialjusticehry.gov.in |
लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य
हम सभी जानते है की राज्य में बहुत सी परिवार इसे है जिसमे की बहुत सी महिलाये है जोकि घर से बहार जाकर कमाने के लिए असमर्थ है. परन्तु बह अपने परिवार के लिए कुछ मदद करना चाहती है. लेकिन वाही कुछ महिलाये एसी है जिन्हें कई बार घर में ही बोझ समझा जाता है. ऐसे में राज्य सरकार उन सभी महलाओ की मदद करना चाहते है जोकि पैसे कमाने में असमर्थ है. इस योजना से जुड़ कर सभी पात्र महिलाओ को हर महीने एक अच्छी राशि जोकि 2100 रूपये है का भुगतान किया जाएगा.
इन पैसो को वो अपने निजी काम एवं घरेलु घर खर्च में कर सकती है. पैसे पाकर महिलाओ को ना केवल आर्थिक सुरक्षा अपितु सामाजिक सुरक्षा भी मिलेगी. महिलाए आत्मनिर्भर हो सकती है. बह इन पैसो से अपने परिवार को भी अपना योगदान दे सकती है.
लाडो लक्ष्मी योजना के मुख्य लाभ
- इस योजना का लाभ मुख्या रूप से राज्य की सभी गरीब महिलाओ को मिलेगा जोकि एक गरीब परिवार से आती है.
- उन्हें योजना के तहत आवेदन करने के बाद हर महीने रूपये 2100 रूपये का भुगतान किया जाएगा.
- इस राशि को सीधे उनके बैंक खाता में दिया जाएगा. जिससे की योजना में पारदर्शिता बनी रहे.
- पैसे पाने के बाद सभी महिलाये आत्मनिर्भर बन सकती है और वह इन पैसो से अपने परिवार को भी घर खर्च के लिए योगदान दे सकती है.
- इस राशि का इस्तेमाल सभी महिलाए अपने खुद के खान पीन और अन्य जरुरी चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
- मुख्या रूप से योजना का लाभ देना सभी विधवा महिला, तलाकशुदा महिला को देना है. ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल सके.
योजना के लिए आवेदन पात्रता
- सभी हरियाणा राज्य की मूल निवासी महिलाए आवेदन फॉर्म भर सकती है.
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए महिलाओं को आयु कम से कम 18 बर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए.
- आपके पास BPL राशन कार्ड जरुर होना चाहिए.
- महिला के परिवार से कोई भी व्यक्ति कर ना डेटा हो और ना ही वेतन भोगी हो.
- सभी महिलाए जिसमे की विधवा एवं तलाकशुदा भी आती योजना का लाभ ले सकती है.
आवश्यक दस्तावेज सूची
सभी को अपने नाम से कुछ जरुरी दस्तावेज को आवेदन फॉर्म को भरने से पहले ही तैयार करवाना जरुरी है ताकि फिर आपको समय से लाभ मिल सके.
- सबसे पहले आपको अपनी पहचान के लिए हरियाणा राज्य का वोटर id कार्ड और आधार कार्ड देना होगा.
- पैसे लेने के लिए आपको बैंक में खाता होना चाहिए अगर नहीं है तो पहले बैंक में अकाउंट खुलवा ले और फिर सारी जानकारी को सबमिट करे.
- सभी प्रकार के update के लिए आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और ईमेल id अगर है तो देनी होगी.
- अपनी जन्म प्रमाण के लिए कोई दस्तावेज जिसमे आपकी पूरी डेट ऑफ़ बोर्थ की जानकारी हो.
लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा आवेदन प्रक्रिया
अभी तो इस योजना के बारे में केवल राज्य सरकार की तरफ से घोषणा अकी गई है. लेकिन अभी तक सरकार ने यह भी बताया है की वह इस योजना के तहत ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कौन से प्रिक्रिया को शुरू करेंगे. क्योकि अभी तक योजना के सम्बन्ध में कोई भी पोर्टल लांच नहीं किया है. लेकिन जैसे ही तैयार होता है उसका लिंक हम आपको अपने इसी ब्लॉग में देंगे. और आवेदन प्रक्रिया भी इसे ही होगी.
- जैसे ही कोई भी अधिकारिक पोर्टल लांच होता है उसके लिए आपको उस वेबसाइट पर जाना होगा.
- उस वेबसाइट पर आपको लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा की पूरी जानकारी के लिए उसकी नोटीफिकेशन मिलेगी, जिसे आपको डाउनलोड करना होगा.
- अब पूरी जानकारी मिलने के बाद आपको अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक करना होगा और धीर धीरे सारी जानकारी भरनी होगी.
- सबसे पहले आपको अपना फैमिली id नंबर को इंटर करना होगा और आपको एक OTP मिलेगा. जिसे आपको वेरीफाई करवाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने सभी सदस्यों की पूरी जानकारी खुल जाएगी और आपको महिला जिसको लाभार्थी बनाना है का चयन करना अहोगा.
- अब सारे जानकारी भर दे और सभी दस्तावेज को भो अपलोड कर दे.
- एक बार जानकारी को देख ले और फिर सबमिट कर दे.
- इस तरह आप भी योजना के तहत लाभ पाने की लिस्ट में शामिल हो जाती है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
सभी हरियाणा राज्य की महिलाये जिनकी आयु 18 बर्ष से अधिल है पात्र है.
हर महीने लाभार्थी महिला को 2100 रूपये का भुगतान किया जाएगा.
जी नहीं, अभी तक नहीं. लेकिन जैसे ही शुरू होती है हम उसकी जानकारी आपको देंगे.