Panipat Marathon Registration: एक बार फिर से हरियाणा राज्य के पानीपत शहर में मैराथन होने जा रही है जोकि 27 अक्टूबर को होगी. इस बार इस पानीपत मैराथन 2024 का थीम है हरियाणा नॉन स्टॉप जूनून. फिलहाल प्रशासन इस मैराथन की तयारी कर रहा है. पानीपत मैराथन के मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री श्रीमान नायब सिंह जी होंगे. इस समय नायब सिंह जी राज्य के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने है और यह उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद का दुसरा सबसे बड़ा इवेंट राज्य में होने जा रहा है.
अगर प्रशासन की माने तो राज्य में यह इवेंट में बहुत से लोग भाग लेने वाले है. इसके लिए सारी तयारी बहुत ही तेजी से चल रही है. बहुत से लोग है जो इस इवेंट में भाग लेने वाले है, माना जा रहा है की करीब एक लाख से ज्यादा धावक इस मैराथन में भाग लेंगे.
पहले यह मैराथन पहले हरियाणा राज्य में लोकसभा के चुनाव से होने वाली थी, लेकिन चुनाव करके पुरे राज्य में आचार संहिता लग गई थी. जिसके चलते इस रोक दिया गया था. लेकिन अब यह 27 अक्टूबर को आयोजित होनी वाली है. तो आइये जाने कैसे आप सब इस पानीपत मैराथन २०२४ में भाग ले सकते है. इस ब्लॉग को अच्छे से पढ़े.
Panipat Marathon 2024 Registration/ पानीपत मैराथन
मैराथन जोकि बहुत से राज्यों में कई अवसर पर आयोजित की जाती है. वाही पानीपत में भी इस मैराथन का योजन किया जा रहा है. यह मैराथन पहले की स्थगित की गई थी जोकि अब चुनाव होने के बाद अब यह 27 अक्टूबर को होने वाली है. करीब 1 लाख से ज्यादा लोग इसमें भाग लेने वाले है. अगर आप भी भी इस पानीपत मैराथन में भाग लेना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है.
हम आपको अपने इस लेख के जरिये यह बतायेंगे की कैसे आप पानीपत मैराथन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है, इसके लिए आयु पात्रता क्या है और बाकी की महत्वपूर्ण जानकारी.
Overview of Panipat Marathon Registration
Blog Information | Panipat Marathon Registration |
Year of event | 2024 |
Date of event | 27th October 2024 |
How to Participate | Online Registration |
State Belongs | Haryana |
Chief Guest | CM of Haryana State Nayab Singh |
Total Participants Going to Participate | More than 1 Lakh |
Registration Link | Click Here |
पानीपत मैराथन २०२४ मत्वपूर्ण जानकारी
- इस इवेंट को पूर्ण रूप से तोयारी देने के लिए प्रशासन की तरफ से बैठक बुलाई गई थी, जिसमे की सभी लोगो की मौजूदगी में ही तारीख को फाइनल किया गया है. यह बैठक 23 अक्टूबर को हुई है.
- इस बैठक में यह बोला गया है की पानीपत मैराथन को 27 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमे की मुख्या अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह जी शिरकत करेंगे.
- पानीपत मैराथन का थीम इस बार हरियाणा नॉन स्टॉप जूनून रहगा. जिसमे की पुरे हरियाणा राज्य के करीब एक लाख लोग भाग लेने वाले है.
- जितने भी लोग इस मैराथन के तहत रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण करवाने में सफल हो जाते है उन्हें इस आयोजन में भाग लेने के लिए टी शर्ट और हाफ पेंट भी दी जाएगा. लेकिन उसके लिए आपको पंजीकरण करवाना जरुरी है.
Panipat Marathon Registration Date, Timing & Venue
इस प्रोग्राम को आयोजित करने के लिए बैठक 23 अक्टूबर को बुलाई गई है, जिसमे की यह तय किया गया है की इस मैराथन को 27 अक्तूबर को सेक्टर 13 और 17 में आयोजित किया जाएगा.
Meeting Held on | 23rd October 2024 |
Event Date | 27th October 2024 |
Venue | Panipat sector 13- 17 Haryana India. |
Timing | 6 Am onwards |
पानीपत मैराथन पात्रता / Eligibility
- अगर 5 किलो मीटर के लिए भाग लेना चाहते है तो आपकी आयु 10 साल से ऊपर होनी चाहिए. इसके लिए आपको कोई भी टाइमिंग चिप भी नहीं मिलेगी.
- 10 किलो मीटर की मैराथन में भाग लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से ऊपर है तो आप अपने लिए पंजीकरण कर सकते है. और इसके लिए आपको रूपये 118 भी देने होंगे. बिना पैसे की आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.
- हाफ मैराथन जोकि 21 किलो मीटर की हो उसमे पंजीकरण के लिए भी आपकी आयु 18 साल से ऊपर ही होनी चाहिए जिसके लिए आपको रूपये 236 जमा करवाने होंगे.
पानीपत मैराथन 2024 आवेदन प्रक्रिया
इस मैराथन का प्रचार प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा और अन्य प्लेटफार्म के द्वारा भी किया जा रहा. जिसमे की प्रशासन की और से ज्यादा से जयादा लोगो को इस इवेंट में भाग लेने के लिए वोला जा रहा है. वैसे तो इस साल करीब 1 लाख से ज्यादा धावक योजना के भाग लेने वाले है. भाग लेने के लिए सभी को पंजीकरण करवाना बहुत ही जरुरी है. जैसे ही आप इस पंजीकरण को पूरा कर लेते है उसके बाद आपको प्रशासन की तरफ से एक क्यूआर कोड दिया जाएगा. उसके बाद इसको स्कैन करके पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है और इस इवेंट में भाग ले सकते है. पंजीकरण की प्रक्रिया आपको निचे दी गई है.
Panipat Marathon 2024 Registration @ www.panipatmarathon.in
- For this Event, the organizations also developed one website for every runner who wants to participate in the Marathon.
- The portal where you have to Register for yourself is panipatmarathon.in.
- Then here you have to select the Registration category and add the number of tickets you want to participate in the event.
- Then go with the continue button.
- When you visit this portal click on the Registration Link.
- Then after clicking on the Link, the Registration Form opens in front of you.
- Here you have to enter all the useful information and submit it.
- Also accepts all terms and conditions.
- When you complete the Registration, you will get the QR Code and then using the same you again log in to your account again.
पानीपत मैराथन २०२४ इनाम राशि
यह मैराथन 10 किलोमीटर से 21 किलोमीटर तक होगी. इसमें जो भी लोग 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेंगे उन्हें इनाम राशि भी दी जाएगी जोकि इस प्रकार से है.
दौड़ की दुरी | प्रथम इनाम है | द्वितीय राशि | और त्रितय इनाम राशि | चतुर्थ के लिए | पांचवे के लिए |
10 किलोमीटर की दौड़ के लिए | एक लाख रूपये | 75 हजार रूपये | 51 हजार रूपये | 21 हजार रूपये | 10 हजार रूपये |
21 किलोमीटर दौड़ के लिए | 1.21 लाख रूपये | एक लाख | 75 हजार रूपये | 21 हजार | 11 हजार |
इस दौड़ में महिलाये भी भाग लेंगी और उन्हें भी इनाम दिया जाएगा. इनाम के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को र्फ्रेश्मेंट और साथ में पानी भी दिया जाएगा और साथ में मेडिकल सुविधा भी.