पश्चिम बंगाल पुरोहित, इमाम मुअज्जिन भत्ता योजना २०२४ – पूरी जानकारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री श्री मति ममता बनर्जी ने राज्य के अनोखे वर्ग के लोगो के लिए भी वित्तीय भत्ता योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है इमाम, मुआज्जिन पुरोहित भत्ता योजना. जितने भी इस वर्ग से आने वह लोग जोकि मंदिर में पुजारी और इमाम या फिर मुअज्जिन है इस भत्ते के तहत आवेदन करने के लिए और लाभ लेने के लिए मान्य है. इन लोगो के अलावा जो लोग क्रिस्चियन, जैन और बुधीस्ट्स समुदाय से भी सम्बन्ध रखते है तो बह भी इस योजना के तहत आवेदन कर सहायता की प्राप्ति कर सकते है. जो भी लोग इस वर्ग से सम्बन्ध रखते है वो हमेशा लोगो के ऊपर ही निर्भर रहते है और उन्हें हमेश अपने परिवार के लिए पैसो की तंगी का ही सामना करना पड़ता है. इसलिए अब राज्य सरकार इन लोगो के लिए सामने आई है और इस योजना के तहत उन्हें सहयता प्रदान करने के लिए पुरोहित, इमाम व मुअज्जिन भत्ता योजना की शुरुआत की है. 

योजना के तहत आवेदन करने के लिए सभी आवेदकों को इसके लिए राज्य सरकार की किसी भी अधिकारिक वेबसाइट पर जिसमे ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध है जाना होगा और फिर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. आप इस फॉर्म अपनी मैन्युअली भर कर जमा करवा सकते है. पुजारी, पुरोहित और इमाम व मुअज्जिन या फिर कोई और चाहे आप जिस मर्जी समुदाय से सम्बन्ध रखते है आप आवेदन कर सकते है. जैसे ही आप आवेदन जमा करवा देते है उसके बाद से आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. 

आवेदन फॉर्म लेने के बाद विभाग एक लाभार्थी सूचि या लिस्ट को अपनी उसी अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर डेटा है. आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. अगर आपका नाम उस सूचि में है तो आपको भी उसी महीने से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. तो ज्यादा मत सोचिये अगर आप भी इस श्रेणी में आते है तो आज ही आवेदन कीजिये या फिर आपके आस पास कोई है तो उन्हें एसी योजनाओं के बारे में बताये. अधिक जानकारी के लिए इस पुरे ब्लॉग को ध्यान से पढ़े. 

पुरोहित, इमाम मुअज्जिन भत्ता योजना

हिन्दुओ से लेकर मुस्लिम लोगो में अगर कभी भी कोई अच्छा या फिर बुरा कार्य हो तो हमें पुजारी या फिर इमाम व मुअज्जिन की जरूरत हमेशा रहती है. यह हमारे जीवन हमारे जीवन से लेकर हमारे मरने के बाद तक भी इसे कार्या करवाते है जोकि हर समुदाय एवं धर्म के लोगो के लिए बहुत ही जरुरी होते है. यह लोग हमारी संस्कृति के आधार पर ही यह सब काम पुरे करवाते है. और यह लोग कभी भी ज्यादा पैसो के लिए नहीं बोलते है और ना ही हम इनको देते है. तभी तो यह लोग अभी भी आर्थिक रूप से इतने मजबूत नहीं बन पाए है और यह लोग पैसो के लिए कभी ना कभी दुसरो के ऊपर निर्भर रहते है.

पश्चिम बंगाल पुरोहित, इमाम मुअज्जिन भत्ता योजना

कई बार साल में इसे भी कई दिन होते है जब इन लोगो का पूरी तरह बंद हो जाता है तब इनको पैसो की काफी किल्लत आ जाती है. हर राज्य में और पुरे भारत के कई तरह की पेंशन योजनाये है जोकि अन्य वर्ग के लोगो के लिए बनाई गई है परन्तु ईस वर्ग के लोगो के लिए कोई एसी स्कीम सामने नहीं है. तो भारत के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस पुरोहित, इमाम व मुअज्जिन भत्ता योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार सभी लाभार्थियों को हर महीने एक एक हजार रूपये से लेकर तीन हजार रूपये ताकि की पेंशन राशि देगी. 

इस लेख के जरिये अब आपको पता चलेगा की कैसे आप पुरोहित भत्ता योजना और इमाम व मुअज्जिन भत्ता योजना के तहत आवेदन कर सकते है, आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है, अधिकारिक वेबसाइट का लिंक और लाभार्थी लिस्ट को कैसे देखना है. 

पश्चिम बंगाल पुरोहित, इमाम मुअज्जिन भत्ता योजना २०२४

स्कीम का नाम पुरोहित इमाम व मुअज्जिन भत्ता योजना
टाइप स्कीम पेंशन योजना 
जानकारी २०२४
राज्य का नाम पश्चिम बंगाल
लाभार्थी सभी समुदाय एवं धर्म के पुजारी, पुरोहित, इमाम व मुअज्जिन. 
सहायता राशि रु. 1500 से लेकर रु. 3000 
आवेदन कैसे करना है ऑनलाइन 
लाभार्थी सूचि अधिकारिक वेबसाइट पर 

पुरोहित, इमाम व मुअज्जिन भत्ता स्कीम राशि 

इस योजना के तहत सभी धर्म और अमुदय के लोगो को अलग अलग राशि दी जाती है जोकि पहले एक हजार रूपये से लेकर दो हजार रूपये तक थी. लेकिन हाल ही में लोक सभा के चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मासिक भत्ते की राशि को बढ़ा दिया है. जिसकी जानकारी हम आपको निचे देने जा रहे है. 

वर्ग पहले अब 
इमाम भत्ता राशि रु. 2,500 रु. 3,000 
मुअज्जिन भत्ता राशि रु. 1,500 रु. 2,000 
पुरोहित रु. 2,000 रु. 2,500 

इस मासिक भत्ते के आलावा राज्य सरकार इन लोगो को एक टाइम घर बनाने के लिए भी पैसे देती है जिसकी राशि लगभग एक लाख 20 हजार रूपये होता है. जोकि सबको सिर्फ एक बार में ही मिलता है. 

भत्ता प्राप्ति की पात्रता

केवल पात्र लोग ही योजना के तहत आवेदन कर सकते है. और भी इस योजना से कुछ नियम एवं निर्देश है जिसे आपको पूरा करना जरुरी है. जोकि कुछ इस प्रकार से है. 

  • कोई भी पुजारी, पुरोहित, इमाम व मुअज्जिन चाहे वो किसी भी समुदाय से सम्बन्ध रखते है इस योजना के लिए राज्य सरकार की तरफ से लाभ लेने के लिए पूरी तरह से पात्र है. 
  • यह योजना को केवल पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने केवल राज्य के लोगो के लिए ही शुरू किया है. तो अगर आप इस राज्य से नहीं है तो आवेदन ना करे. 
  • अगर आपको पहले से किसी भी सरकारी या गैर सकारी तरीके से किसी भी राशि का मासिक भुगतान आवेदक करने वाले व्यक्ति के नाम पर किया जाता है तो आप आवेदन नहीं कर सकते. 
  • अगर आप घर बनाने के लिए एक मुश्त पैसे के लिए भी आवेदन करना चाहते है तो आपके नाम पर पहले से कोई घर नहीं होना चाहिए और आप एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते हो. 

पुरोहित, इमाम मुअज्जिन भत्ता हेतु दस्तावेज लिस्ट 

अपनी योग्यता को विभाग में दिखने के लिए आपको अपने नाम से कुछ दस्तावेज को तैयार करना होगा, जिसके की बाद में आपको उन सभी दस्तावेजो को अपने आवेदन फॉर्म को साथ विभाग में जमा करवाना होगा. इन दस्तावेजो के आधार पर ही आपको योग्यता शो होगी और आपको लाभार्थी लिस्ट में लिया जाएगा. 

  • अपना हाल ही में लिया गया फोटो. 
  • राशन कार्ड को कॉपी. 
  • पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड . 
  • निवास स्थान के लिए अपना निवासी प्रमाण पत्र, बोनाफाईड पत्र. 
  • मासिक पेंशन राशि के लिए बैंक में खाता का नंबर इत्यादि. 
  • मोबाइल नंबर इत्यादि. 

पुरोहित, इमाम व मुअज्जिन भत्ता योजना के लाभ 

  • चाहे आपके पास काम है चाहे नहीं है, लेकिन राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत आपको मासिक पेंशन की तरह आपके लिए पैसो का भुगतान करती रहेगी. आपको हर महीने इस योजना के तहत पैसो का भुगतान किया जाना है. 
  • आवेदन करने के महीने से ही योजना के तहत आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. आपको यह राशि का भुगतान सीधे आपके बैंक खाता के जरिये किया जाएगा. फिर आप चाहे बैंक में जाके या फिर एटीएम् के जरिये निकलवा सकते है. 
  • बांग्ला आवास योजना के तहत जितने भी लाभार्थी है उन्हें एक मुश्त घर बनाने के लिए सहायता राशि एक लाभ 20 हजार रूपये भी दी जायेगी. 

पुरोहित, इमाम व मुअज्जिन भत्ता योजना आवेदन फॉर्म

वैसे आपको एक बात बता दे की यह एक बहुत ही अच्छी और नई योजना है. एसी योजना भारत के किसी बी अन्य राज्य में फिलहाल तो नहीं है. मुझे लगता है की अगर आप भी इसी राज्य से है और अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आपको जरुर योजना के तहत आवेदन करना चाहिए. जिसके आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. 

  • योजना से जुडी इसकी विभाग की अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. 
  • अब इस पोर्टल पर आपको राज्य के द्वारा शुरू की गई हर योजना की जानकारी मिलेगी. आपको पुरोहित, इमाम व मुअज्जिन भत्ता योजना के आवेदन फॉर्म को देखना होगा. 
  • अगर यह फॉर्म वेबसाइट पर दिख जाता है तो फॉर्म  को डाउनलोड करे और प्रिंट आउट ले ले. 

पुरोहित, इमाम व मुअज्जिन भत्ता योजना आवेदन प्रक्रिया

  • योजना के तहत आप केवल ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है. अभी तक विभाग ने ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है. अगर किया जाता है तो हम आपको उसकी जानकारी इस लेख के जरिये देंगे. 
  • जब आपने फॉर्म को भर लिया है तो सारी जानकारी को एक बार चेक कर ले और उसके बाद ऊपर दिए गए सारे दस्तावेज को साथ में अलगन कर दे. 
  • अब आप ऑफिस में जा कर अपने दस्तावेज को जमा करवा सकते है. 

पुरोहित इमाम व मुअज्जिन भत्ता योजना लिस्ट 

  • जितने भी लोगो अपने आवेदन फॉर्म को विभाग में जमा करवाया था केवल वाही लोग लाभार्थी सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है. 
  • इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा और उसके बाद आपको लाभार्थी सूचि में खोजना होगा.
  • अब सूचि को आप डाउनलोड कर ले और अपना नाम उस सूचि में देख सकते है. 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

पुरोहित इमाम व मुअज्जिन भत्ता योजना के तहत हर महीने कितनी पेंशन मिलती है?

सभी वर्ग के लोगो को अलग अलग राशि का भुगतान किया जाता है जोकि 2 हजार से लेकर 3 हजार रूपये तक है. 

योजना के लाभार्थियों को और क्या लाभ मिलते है?

इस योजना के तहत लाभार्थियों को घर निर्माण के लिए सहयता और उनके बच्चो को किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए भी सहयता राज्य सरकार की तरफ से की जाती है. 

योजना के लिए आवेदन करने के लिए हमें आवेदन फॉर्म किस विभाग में जमा करवाने होंगे?

इसके लिए आपको बीडीओ एवं एसडीओ के दफ्तर जा सकते है.

Leave a Comment