उत्तर प्रदेश की योगी सरकार धार्मिक स्थलों पर सुविधा देने के लिए पूरी जोर से कम कर रही है. इस वर्ष राम मंदिर के उद्घाटन होने के बाद से ही यहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अन्य धार्मिक स्थानों को भी ठीक करने का कार्य एवं वहां पर सुविधाएं प्रदान करने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. हाल ही में बरसाना में लोगों की सुविधा के लिए रोपवे को शुरू किया गया है. इस का नाम राधा रानी रोपवे रखा गया है. हाल ही में इस रोपवे को आम लोगो के लिए खोला गया है जिससे कि भक्त मंदिर में जाकर, आसानी से दर्शन कर सकते हैं.
जैसे कि हम सभी को पता है बरसाना एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है जो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पड़ता है. इस जगह की मान्यता बहुत ज्यादा है क्योंकि यहां पर हिंदू देवी राधा जी का जन्म स्थान है. श्री कृष्ण एवं राधा जी के भक्तों के लिए यह स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा हर साल हजारों लाखों लोग इस स्थान पर आकर दर्शन प्राप्त करते हैं. राधा रानी मंदिर यहां होने के कारण श्रद्धालुओं का यहां पर हर रोज आना जाना होता है एवं लोग बहुत दूर-दूर से यहां पर अपनी मान्यताओं के अनुसार पूजा अर्चना करते हैं.
राधा रानी बरसाना रोपवे
आज हम इस पोस्ट में आपको राधा रानी बरसाना रोपवे की पूरी जानकारी संक्षेप में देंगे। अगर आप भी अपने परिवार सहित बरसाना जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी. अब आपको मंदिर जाने के लिए रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है जिसे की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शुरू किया गया है. राधा रानी के इस मंदिर में दर्शन के लिए इस पर की लंबाई को लगभग 210 मीटर रखा गया है.
इस पोस्ट में हमने आपको यह भी बताया है कि राधा रानी बरसाना रोपवे पर की टिकट प्राइस कितना है, इसकी समय सारणी क्या है, इसका पूरा रूट एवं श्रद्धालु इस रोपवे को कहां से ले सकते हैं की पूरी जानकारी इस ब्लॉक पोस्ट में आप लोगों के साथ साझा की गई है. हम आपको यही सलाह देंगे कि इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पड़े जिससे कि आपका मन में किसी भी प्रकार की कोई प्रश्न या शंका न रहे.
बरसाना रोपवे के जुड़े कुछ रोचक तथ्य
रोपवे का नाम | राधा रानी रोपवे |
शहर का नाम | बरसाना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
रोपवे शुरू होने की तारीख | 25 अगस्त 2024 |
रोपवे शुरू किया गया | मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ |
रोपवे का उपयोग | श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाना एवं लेकर आना |
प्रोजेक्ट की कुल कीमत | 15.89 करोड रुपए |
ट्रॉली संख्या | 12 |
एक ट्राली में श्रद्धालु की संख्या | 6 |
कुल दूरी | 210 मीटर |
आने जाने का किराया | ₹100 |
एक तरफ जाने का किराया | ₹60 |
मंदिर तक पहुंचाने का समय | 5 से 7 मिनट लगभग |
टिकट बुकिंग | स्टेशन पर उपलब्ध |
जैसे कि आप सबको पता है मंदिर जाने के लिए लगभग 350 सीढ़ियां है. 210 मीटर लंबे रोपवे को शुरू करके योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए एक बहुत ही बड़ी सुविधा शुरू की है. यह रोपवे उत्तर प्रदेश का तीसरा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला रोपवे है जिसे की अब राधा रानी मंदिर तक शुरू किया गया है. बरसाना में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए यह सुविधा सरकार द्वारा लोगों के लिए शुरू की गई है. पहले रोपवे की सुविधा चित्रकूट और विद्यांचल के बाद अब बरसाना में भी शुरू कर दी गई है. इस रोपवे को बनाने का काम 2016 में शुरू कर दिया गया था. इस रोपवे की ऊंचाई लगभग 48 मीटर है. 2016 में शुरू किया गया यह रोपवे आप बनाकर पूरी तरह तैयार है तथा इसमें लोड ट्रायल भी पूरा हो चुका है.
बरसाना रोपवे से जुड़े मुख्य बिंदु
उत्तर प्रदेश सरकार के इस मुख्य कम से बहुत से ऐसे श्रद्धालु जो की मंदिर तक आसानी से नहीं पहुंच पाए थे उनके लिए यह वरदान से काम नहीं है. इस रोग पर की खुलने के बाद बुजुर्ग एवं बच्चे आसानी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं.
- उत्तर प्रदेश में पहले भी कई धार्मिक स्थलों पर रोपवे पर की सुविधा उपलब्ध है लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह पहला रोपवे होगा।
- पहले मंदिर तक पहुंचाने के लिए आपको लगभग 600 मीटर की चढ़ाई करनी पड़ती थी, जो की अब रोपवे की सहायता से आपको नहीं करनी पड़ेगी।
- इस रोपवे का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 25 अगस्त को किया है। उसके बाद यह रोपवे आम जनता के लिए खोल दिया गया है .
- इस रोपवे पर कुल 12 केबल कार श्रद्धालुओं को नीचे से ऊपर लेकर जाने का काम करेगी। इसके अलावा वही रोपवे आपको ऊपर से नीचे लेकर आएंगे।
- इस रोपवे में 1 घंटे में 72 श्रद्धालुओं को यह केवल कार पहाड़ी तक लेकर जाएगी। इस रोपवे के लिए दो स्टेशन बनाए गए हैं जहां से श्रद्धालु जड़ एवं उतार सकते हैं. यहीं पर ही टिकट काउंटर भी उपलब्ध है जहां से आप टिकट लेकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
- 5 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए टिकट लेना अनिवार्य होगा। 5 साल से कम बच्चों का कोई भी टिकट नहीं लगेगा।
- इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाने का खर्चा लगभग 15.89 करोड रुपए आया है.
- एक केवल कार में एक समय में केवल 6 यात्री सफर कर सकते हैं. यह नीचे स्टेशन से मंदिर तक पहुंचने में लगभग 5 से 7 मिनट का समय लगता है.
बरसाना रोपवे टिकट राशि
आने एवं जाने का किराया | ₹100 |
एक तरफ का किराया (आना या जाना) | ₹60 |
5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की टिकट | मुफ्त |
5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों की टिकट | पूरा टिकट लगेगा |
बरसाना का राधा रानी से जुड़ा इतिहास
जैसे कि हम सभी को पता है बरसाना भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में मथुरा जिले का एक शहर है. इस शहर की सबसे अधिक मान्यता राधा रानी के साथ जुड़ी हुई है. क्योंकि यह स्थान एक हिंदुओं का पवित्र स्थल है जहां पर लाखों लोग हर वर्ष आकर राधा रानी मंदिर में जाते हैं तथा दर्शन करते हैं. स्थान की मान्यता सबसे अधिक इसलिए है क्योंकि यहां पर हिंदू देवी राधा का जन्म हुआ था. इस स्थान का प्राचीन नाम वृषभानुपुर था जो कि आज बरसाना के नाम से जाना जाता है.
मान्यताओं के अनुसार राधा रानी बरसाना की रहने वाली थी इसीलिए यहां पर राधा रानी का बहुत बड़ा मंदिर स्थित है. कुछ लोगों का मानना है कि राधा रानी का जन्म यमुना के पास में बसे हुए गांव रावल में हुआ था और बाद में उनके पिताजी उन्हें लेकर बरसाना आ गए थे. लोगों का इसमें अलग-अलग धारणा है , लेकिन बरसाना हिंदुओं के लिए एक बहुत ही पवित्र स्थान है. अगर आप भी राधा रानी मंदिर बरसाना में जाना चाहते हैं तो यह बरसाना में एक पहाड़ी पर स्थित है जिसके लिए अभी सरकार ने रोपवे शुरू किया है. इसके अलावा बरसाना में राधा जी को लाडलीजी के नाम से भी संबोधित किया जाता है.
बरसाना अपनी लठमार होली के लिए भी पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है. बसंत पंचमी के दिन बरसाना में यह होली मनाई जाती है तथा यहां के हर घर में इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से बनाया जाता है. इस उत्सव से पहले ही फूलों को तोड़कर उन्हें सुख लिया जाता है तथा इसका गुलाल तैयार किया जाता है. शाम की लगभग 7:00 बजे चौपाइयां निकल जाती हैं तथा कीर्तन मंडली के साथ गर्बगृह की परिक्रमा की जाती है.
बरसाना रोपवे ऑनलाइन बुकिंग सुविधा
- राधा रानी बरसाना रोपवे शुरू होने के बाद लोग लंबे समय से इसकी ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बारे में ढूंढ रहे हैं.
- खबरों के अनुसार अभी तक इस इस रोपवे के लिए ऑनलाइन टिकट की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
- अभी आपको स्टेशन पर से ही रोपवे के लिए टिकट खरीदना होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के बरसाना रोपवे कार्य के समीक्षा
उत्तर प्रदेश सरकार की यह पर एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है जिसमें कि उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए राधा रानी मंदिर बरसाना तक रोपवे शुरू किया है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद से बूढ़े एवं बच्चों के लिए मंदिर तक जाना बहुत ही आसान हो गया है. ऐसे लोग जो सीढ़ियां नहीं चढ़ पाते हैं उनके लिए यह एक बहुत ही बड़ी सुविधा है. इस मंदिर में जाने के लिए बहुत से लोग आते हैं लेकिन सीढ़ियां की संख्या अधिक होने के कारण बुजुर्ग एवं बच्चे मंदिर तक नहीं जा पाते। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह बहुत ही एक पुण्य का कार्य किया गया है जिससे कि उन्हें सालों साल लोगों के द्वारा इस योजना के लिए याद किया जाएगा।
अगर आप भी बरसाना जाकर राधा रानी मंदिर में आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो आप भी इस रोपवे का प्रयोग अवश्य करें। इसके लिए टिकट की राशि बहुत ही काम रखी गई है जिससे कि कोई भी आम व्यक्ति इसे आसानी से खरीद सके. अगर आप दोनों तरफ की टिकट लेते हैं मतलब की आना एवं जाना तो आपको केवल ₹100 की टिकट लेनी है. अगर आप खुद चलकर मंदिर तक गए हैं और वापस आने के लिए रोपवे लेना चाहते हैं तो एक तरफ के लिए आपको केवल ₹60 की टिकट लेनी होगी। 5 साल से कम आयु के बच्चों के लिए यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क है तथा इसके लिए आपको कोई टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी.
हम यही आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई राधा रानी बरसाना रोपवे की पूरी जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। अगर आप या आपका कोई मित्र बरसाना जाने का इच्छुक है तो उसे यह ब्लॉग पोस्ट जरूर शेयर करें जिससे कि वह भी इस सुविधा का लाभ ले सके.