आज के समय में प्राइवेट मेडिकल सुविधा लेना बहुत ही महंगा हो गया है. भारत के बड़े-बड़े महानगरों में मेडिकल सुविधा बहुत ही महंगी है, जिसे की हर व्यक्ति आसानी से प्राप्त नहीं कर सकता। इसके अलावा मेडिकल टेस्ट, खून से जुड़े हुए टेस्ट एवं डायग्नोस्टिक टेस्ट बहुत ही महंगे हैं. अगर आप भी मोहाली या इसके आसपास रहते हैं और अपने मेडिकल टेस्ट या डायग्नोस्टिक टेस्ट करवाना चाहते हैं तो हम आपको गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में जाने की सलाह देंगे। यहां पर लाइफ केयर फाउंडेशन द्वारा एक बहुत ही पवित्र कार्य किया जा रहा है. जिसमें कि यह लोग बहुत ही कम कीमत पर जिसमें लगभग 50% से 70% कम कीमत पर मेडिकल टेस्ट एवं डायग्नोस्टिक टेस्ट किए जाते हैं. मोहाली के अन्य बहुत से गुरुद्वारों में यह सुविधा उपलब्ध है, जिसमें कि वहां पर एक उचित मूल्य पर मेडिकल टेस्ट की सुविधा दी जाती है. लेकिन सिंह शहीदा गुरुद्वारा सोहाना मोहाली में यहां पर एक लेबोरेटरी स्थापित की गई है. इसके साथ ही यहां पर एक जनरल डॉक्टर एवं डेंटिस्ट की सुविधा उपलब्ध है.
अगर आप भी मोहाली, चंडीगढ़ या पंचकूला में या इसके आसपास रहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी जानकारी भारी हो सकती है. आज हम आपको इस पोस्ट में गुरुद्वारा सिंह शाहिद सुहाना में होने वाले लेबोरेटरी टेस्ट, अन्य मेडिकल टेस्ट, डॉक्टर उपलब्धता की पूरी जानकारी इस पोस्ट में देने जा रहे हैं. अगर किसी कारणवश आपको डॉक्टर ने मेडिकल टेस्ट करवाने की सलाह दी है, तो आप भी सुहाना गुरुद्वारा में जाकर काफी कम कीमत पर अपने मेडिकल टेस्ट करवा सकते हैं. गुरुद्वारा मोहाली के सुहाना में स्थित है जो की एयरपोर्ट रोड मोहाली के साथ जुड़ा हुआ है. यह एक बहुत ही ऐतिहासिक गुरुद्वारा है, जिसमें हजारों लोग प्रतिदिन माथा टेकते हैं तथा लंगर ग्रहण करते है.
सुहाना गुरुद्वारा मोहाली में हो रहे है कम कीमत पर लैब टेस्ट
इस गुरुद्वारा में बहुत ही लंबे समय से एक लेबोरेटरी की स्थापना की गई है. इसके साथ ही यहां पर मेडिकल टेस्ट जिसमें की सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डेंटिस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके साथ यहां पर एक डॉक्टर की भी सुविधा उपलब्ध है जिससे कि आप परामर्श ले सकते हैं. अगर आप बाहर जाकर किसी भी प्रकार का कोई मेडिकल टेस्ट करवाते हैं, तो यह काफी महंगा है तथा एक गरीब आदमी के लिए यह बहुत ही महंगा हो जाता है. सुहाना गुरुद्वारा के अंदर मौजूद लैब में कोई भी व्यक्ति जाकर सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक अपने टेस्ट करवा सकता है. यहां पर मेडिकल टेस्ट का मूल्य बाहर के मुकाबले बहुत ही काम है तथा इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में भी दी गई है.
यहां पर मेडिकल टेस्ट करने की पूरी सुविधा सुहाना गुरुद्वारा एवं लाइव केयर फाउंडेशन द्वारा की जाती है. लाइफ केयर फाउंडेशन एक संस्था है जिस की 2020 में स्थापित किया गया था यह संस्था पंजाब चंडीगढ़ एवं हरियाणा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में काम कर रही है. इस संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को बहुत ही कम कीमत पर मेडिकल टेस्ट उपलब्ध करवाना है. ट्राइसिटी में रहने वाले लोगों के लिए यह। सुहाना गुरुद्वारा में उपलब्ध की सुविधा किसी वरदान से काम नहीं है. क्योंकि यहां पर हर व्यक्ति बहुत ही कम कीमत पर अपने सभी मेडिकल टेस्ट को करवा सकता है. इस गुरुद्वारे के अंदर आप हर प्रकार का खून से जुड़ा हुआ टेस्ट, किडनी के टेस्ट, लीवर के टेस्ट, डेंगू, मलेरिया या टाइफाइड का टेस्ट करवा सकते हैं. इसके अलावा इस गुरुद्वारे में डायग्नोस्टिक सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमें कि आप सीटी स्कैन, डॉपलर टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
सोहाना गुरुद्वारा में उपलब्ध सेवाएं
- फुल बॉडी चैकअप.
- खून से जुड़े हुए सारे टेस्ट.
- अल्ट्रासाउंड.
- सीटी स्कैन.
- एम आर आई.
- दांतों का अस्पताल.
- जर्नल मेडिसिन डॉक्टर.
- एक्स-रे.
- मुफ्त पार्किंग सुविधा.
- लंगर सुविधा.
- साफ पीने का पानी.
- इत्यादि.
बाहर होने वाले मेडिकल एवं डायग्नोस्टिक टेस्ट के मुकाबले सुहाना गुरुद्वारा में किए जाने वाले सभी प्रकार के हेल्थ चेकअप 50% से 70% की छूट पर किए जाते हैं. यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध है तथा इसमें कोई भी व्यक्ति डॉक्टर द्वारा लिखित बड़े टेस्ट के लिए आकर यहां पर संपर्क कर सकता है. नॉर्मल खून की जांच के लिए आप कभी भी यहां पर आकर अपने टेस्ट करवा सकते हैं तथा हेल्थ पैकेज का लाभ भी ले सकते हैं. जैसे कि हम सभी जानते हैं सरकार द्वारा दी गई मेडिकल फैसिलिटी को हर कोई आसानी से प्राप्त कर सकता है. लेकिन वहां पर लंबी कतार होने के कारण हर व्यक्ति का समय पर अपना मेडिकल चेकअप करवाना आसान नहीं है.
जिसको देखते हुए वह हमेशा प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना चेकअप करवाना चाहता है. लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट बहुत ही महंगे हैं जिसे की हर कोई नहीं करवा सकता। इसी को देखते हुए सिंह शहीदा गुरुद्वारा सोहाना एवं लाइफ केयर फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई इस पहल का बहुत से लोग लाभ उठा रहे है. यहां पर करवाए गए खून से जुड़े सभी प्रकार के टेस्ट की रिपोर्ट लगभग 24 घंटे के अंदर आपको आपके फोन पर उपलब्ध हो जाती है. अगर आप अपनी रिपोर्ट का प्रिंट आउट लेना चाहते हैं तो आप अगले दिन जाकर इसी लेबोरेटरी से अपने प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
सुहाना गुरुद्वारा लेबोरेटरी टेस्ट की सूची
लाइफ केयर फाउंडेशन चैरिटेबल लेबोरेटरी के लगभग 80 से अधिक कलेक्शन सेंटर पंजाब हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश में उपलब्ध है. यहां पर किए जाने वाले सभी प्रकार के टेस्ट पर लगभग 75% तक की छूट दी जाती है.
हेल्थ पैकेज नंबर -1 | ₹500 |
हेल्थ पैकेज नंबर -2 | ₹800 |
विटामिन डी टेस्ट | ₹270 |
विटामिन B12 टेस्ट | ₹180 |
थाइरॉएड प्रोफाइल | ₹120 |
थायराइड TSH | ₹50 |
शुगर का 3 महीने का टेस्ट | ₹150 |
आयरन के पांच टेस्ट | ₹130 |
लिवर प्रोफाइल | ₹100 |
किडनी के 15 टेस्ट | ₹150 |
यूरिक एसिड | ₹20 |
कोलेस्ट्रॉल | ₹20 |
कैल्शियम | ₹30 |
प्रोटीन के चार टेस्ट | ₹30 |
इलेक्ट्रोलाइट सोडियम, पोटेशियम, क्लोराइड के तीन टेस्ट | ₹70 |
लिपिड प्रोफाइल | ₹90 |
सीबीसी | ₹70 |
LH हार्मोन का टेस्ट | ₹140 |
FSH | ₹140 |
PSA | ₹140 |
RA फैक्टर | ₹140 |
टोटल IGE | ₹200 |
प्रोलेक्टिन | ₹140 |
टेस्टोस्टेरोन टोटल | ₹200 |
CRP | ₹140 |
कलेक्शन सेंटर की जानकारी
पंजाब राज्य
- जिला मोहाली – मोहाली, डेरा बस्सी, बनूर, खरड़, सुहाना, बलौंगी एवं जीरकपुर
- जिला पटियाला- पटियाला, देवगढ़, राजपुरा, सनौर, भादसों, पत्रं।
- जिला फतेहगढ़ साहिब -जस्सड़ां , अम्लोह, खमणो, चुन्नी काला एवं फतेहगढ़ साहिब।
- जिला रोपड़- मोरिंडा, चमकौर साहिब, रोपड़ एवं घनौली
- जिला जालंधर -अपरा , जालंधर, चोलंग , आदमपुर एवं नकोदर
- जिला लुधियाना – खन्ना, समराला, मछीवाड़ा, लुधियाना, दोराहा साहनेवाल एवं कोहरा।
- जिला कपूरथला – फगवाड़ा
- जिला होशियारपुर गढ़शंकर
- जिला नवांशहर – बंगा, नवांशहर एवं बलाचौर
- जिला संगरूर – संगरूर, धुरी, शेरपुर।
- मलेरकोटला – अहमदगढ़ और मलेरकोटला
हरियाणा राज्य
- अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, नारायणगढ़, करनाल एवं यमुनानगर।
हिमाचल प्रदेश राज्य
- नहान एवं नालागढ़
सुहाना गुरुद्वारा डायग्नोस्टिक सेंटर जानकारी
(यूएसजी)
एब्डोमेन अल्ट्रासाउंड | ₹350 |
सिंगल ब्रेस्ट अल्ट्रासाऊंड | ₹150 |
अल्ट्रासाउंड टीवीएस स्कैन | ₹600 |
अल्ट्रासाउंड लेवल 2 | ₹1400 |
फॉलिकल स्टडी PER विजिट | ₹1000 |
डॉप्लर | ₹1400 |
USG लोकल पार्ट | ₹750 |
USG FWB | ₹900 |
सीटी स्कैन
सीटी स्कैन हेड | ₹800 |
सीटी स्कैन प्लान | ₹2000 |
सीटी स्कैन कंट्रास्ट | ₹3500 |
एक्स-रे एवं ईसीजी
डिजिटल एक्स-रे | ₹150 |
ईसीजी | ₹150 |
एमआरआई
एमआरआई प्लेन | ₹3000 |
एमआरआई कंट्रास्ट | ₹4000 |
सुहाना गुरुद्वारा लेबोरेटरी समय सारणी
लेबोरेटरी खुलना- बंद होने का समय | सुबह 7:00 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक |
दांतों के अस्पताल का समय | सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 तक (केवल सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार) |
पार्किंग की सुविधा
अगर आप सुहाना गुरुद्वारा में आ रहे हैं तो यहां पर आपको दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को खड़े करने की सुविधा उपलब्ध है. सुविधा पूर्ण रूप से निशुल्क है तथा पार्किंग का कोई भी पैसा आपसे नहीं लिया जाता है.
गुरुद्वारा साहिब में जाने से पहले कुछ ध्यान रखने योग्य बातें
- सिंह शहीदा गुरुद्वारा सोहाना में जाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:-
- गुरुद्वारे में अपने पहरावा पर ध्यान रखें। किसी भी प्रकार के छोटे कपड़े पुरुषों में कैपरी एवं लड़कियों में शॉर्ट स्कर्ट इत्यादि पहन कर अंदर ना आ जाए.
- गुरुद्वारे के अंदर हमेशा सर ढक कर जाएं. अगर आपके पास कोई रुमाल इत्यादि नहीं है तो यह आप गुरुद्वारे के गेट से निशुल्क ले सकते हैं. जाते समय आप इस रुमाल को इस स्थान पर दोबारा ध्यान से रख दें.
- सर ढकने के लिए आप गुरुद्वारे के अंदर टोपी का उपयोग न करें. इसके स्थान पर आप रुमाल का उपयोग करें.
- ऐसा व्यक्ति जिसने किसी भी प्रकार का नशा किया हो, कृपया गुरुद्वारे के अंदर प्रवेश न करें।
- किसी भी प्रकार का गुटका, पान, तंबाकू, बीड़ी या सिगरेट लेकर गुरुद्वारे के अंदर जाना निषेध है. इस प्रकार की सभी चीजों को बाहर छोड़कर आए.
- गुरुद्वारे में प्रवेश करते समय इस स्थान की गरिमा को बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार का हुड़दंग बाजी ना करें।
हम यही आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी जो की गुरुद्वारा सिंह शहीद का सुहाना लेबोरेटरी टेस्ट एवं स्थान से जुड़ी हुई है आपके लिए उपयोगी रही होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे दिए हैं कमेंट बॉक्स में अपनी राय लिख सकते हैं.